भरतपुर। मंगलवार देर रात जिले में खड़े ट्रेलर से एक बस टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ. इस हादसे में बस में सवार 24 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगो से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.हादसेeइतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. मौके से गुजर रहे राहगीर और स्थानीय लोगो ने हादसे में घायल लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे. थानाधिकारी विनोद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात भरतपुर के चिकसाना इलाके में बस एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस ट्रेलर के अदर पत्थर भरे हुए थे. झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही एक स्लीपर बस इस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे की वजह अंधेरा होना बताया जा रहा है.हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसा के बाद बिखर गई बस
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को नजदीकी RBM अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान 3 यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों में झुंझुनूं निवासी ड्राइवर कमलेश (40), उसके साथी महलों की ढाणी, झुंझुनूं निवासी विजेंद्र सिंह (40) और ग्वालियर निवासी बंटी (22) शामिल है. वहीं जयपुर के राजापार्क निवासी सुनील का SMS हॉस्पिटल में इलाज जारी है. ट्रेलर का ड्राइवर हादसे के बाद से फरार हो गया.