Sunday, December 22, 2024
HomeभारतAam Aadmi Party: आप पार्टी की नेता खिलाफ इस मामले मे FIR...

Aam Aadmi Party: आप पार्टी की नेता खिलाफ इस मामले मे FIR दर्ज

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करवाया है, पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने गुरुवार रात थाने में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत में पूनावाला ने कहा कि 25 जुलाई को सेक्टर 16 ए स्थित एक टीवी चैनल मे ‘डिबेट’ के दौरान कक्कड़ ने उनके धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा बताया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (घृणा को बढ़ाना, सद्भाव बिगाड़ना), 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने वाले भाषण देना या लांछन लगाना), 505 (मानहानि) सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

आरोप लगने के बाद आप पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने जवाब देते हुए  कहा कि ‘क्या शहजाद और मुजाहिद्दीन का मतलब आतंकवादी है ? इसके अलावा उन्होंने एक मुख्यमंत्री को जिहादी बुलाने को लेकर पूनावाला की आलोचना की. उन्होंने कहा कि नेशनल टीवी पर पूनावाला ने एक सीएम को जिहादी कहकर बुलाया था. क्या ये सही है ? शिकायत करने वाला के आचरण को भी देखना जरूरी है. इसके अलावा प्रियंका ने अपने ट्वीट में पूनावाला से कहा कि ये लंबी लड़ाई है और आपको आरोपों को सिद्ध करना होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments