Monday, November 3, 2025
HomePush NotificationTrump Administration: ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, अदालत ने पोर्टलैंड में सैनिक...

Trump Administration: ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, अदालत ने पोर्टलैंड में सैनिक तैनात करने के फैसले पर लगाई रोक

Trump Administration: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका लगा है। ओरेगन की एक संघीय अदालत ने पोर्टलैंड शहर में नेशनल गार्ड की तैनाती के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी है।

Trump Administration suffers setback: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ओरेगन की एक संघीय न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को पोर्टलैंड में शुक्रवार तक नेशनल गार्ड तैनात करने से रोक दिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि उन्हें ‘कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिला’ जिससे यह साबित हो सके कि इस साल की शुरुआत में शहर में विरोध प्रदर्शन हालात नियंत्रण से बाहर हो गए थे, जिसकी वजह से राष्ट्रपति को सेना तैनात करनी पड़ी.

राज्य सरकार और शहर प्रशासन ने सितंबर में इस तैनाती को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. पोर्टलैंड, शिकागो और अन्य अमेरिकी शहरों में पिछले कुछ हफ्तों से जारी कानूनी लड़ाई के बीच न्यायाधीश ने यह निर्णय सुनाया है. ट्रंप प्रशासन ने इन शहरों में विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए नेशनल गार्ड के कर्मियों को तैनात करने की कोशिश की है.

3 दिन सुनवाई के बाद सुनाया आदेश

ट्रंप की ओर से नियुक्त की गईं जिला अदालत की न्यायाधीश कैरिन इमरगट ने यह आदेश 3 दिन की सुनवाई के बाद दिया. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर बहस की कि क्या शहर के US इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) भवन पर हुए प्रदर्शन के दौरान सेना की तैनाती करना संघीय कानून में निर्धारित शर्तों के अनुरूप है या नहीं.

बता दें कि रविवार देर रात जारी 16 पन्नों के आदेश में इमरगट ने कहा कि वह शुक्रवार को अंतिम निर्णय जारी करेंगी, क्योंकि सुनवाई के दौरान 750 से अधिक साक्ष्यों समेत बड़ी संख्या में प्रमाण प्रस्तुत किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Women World Cup 2025: ‘हम बहुत देर तक दौड़ में थे’, हार के बाद छलका दक्षिण अफ्रीका की कप्तान का दर्द, ‘बस अंत में चूक गए’, टीम के जज्बे की जमकर की तारीफ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular