Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)जमीनी विवाद में 3 लोगों की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने लगाई झोपड़ियों...

जमीनी विवाद में 3 लोगों की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने लगाई झोपड़ियों में आग

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में किसी जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के तीन लोगों की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चार आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की कई झोपड़ियों में आग लगा दी.

मामले के अनुसार ककराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व अपनी ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी, जहां वह अपनी पत्नी बृजकली (25)के साथ रहता था. उसने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार रात घर में सो रहे शिवशरण, उसकी पत्नी और उसके ससुर होरीलाल(60) की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस को मृतकों के शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एस पी श्रीवास्तव ने बताया कि घटना का कारण जमीनी विवाद है. उन्होंने बताया कि झोपड़ियों में लगाई गई आग को बुझा दिया गया है. इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments