Sunday, December 28, 2025
HomePush Notification'भारत के लिए 2025 गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा, Mann ki Baat...

‘भारत के लिए 2025 गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा, Mann ki Baat में PM Modi बोले, ‘ऑपरेशन सिंदूर से लेकर खेल की दुनिया तक हर जगह दिखा देश का प्रभाव’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि 2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल और विज्ञान हर क्षेत्र में भारत का प्रभाव दिखा. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बना, जिसने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता।

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा और चाहे वह राष्ट्रीय सुरक्षा हो, खेल हो या वैज्ञानिक नवोन्मेष का क्षेत्र हो, देश का प्रभाव हर जगह महसूस किया गया. अपने मासिक ‘मन की बात’ संबोधन में मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया, जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों और सुरक्षा ठिकानों को नष्ट किया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया’

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा-‘इस साल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया. दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, दुनिया के हर कोने से भारत माता के प्रति प्यार और भक्ति की तस्वीरें सामने आईं. यही भावना तब भी देखने को मिली जब ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए.”

‘2025 को खेलों के लिहाज से यादगार रहा’

प्रधानमंत्री ने 2025 को खेलों के लिहाज से यादगार बताते हुए कहा कि पुरुष क्रिकेट टीम ने ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जबकि महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारत की बेटियों ने महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम जीतकर इतिहास रचा.उन्होंने कहा कि एशिया कप टी20 में शानदार जीत के साथ तिरंगा गर्व से लहराया और पैरालंपिक खिलाड़ियों ने विश्व चैंपियनशिप में कई पदक जीते.

‘विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने बड़ी छलांग लगाई’

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने बड़ी छलांग लगाई और शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. पर्यावरण सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी कई पहल भी 2025 में शुरू हुईं। भारत में अब चीतों की संख्या 30 से ज़्यादा हो गई है।”

ये भी पढ़ें: Aravalli hills: अरावली मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सोमवार को होगी सुनवाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular