Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)महाकुंभ 2025 : 200 फायर कमांडो होंगे तैनात, आग बुझाने के...

महाकुंभ 2025 : 200 फायर कमांडो होंगे तैनात, आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग रोबोट का होगा इस्तेमाल, जानें और क्या विशेष इंतजाम ?

प्रयागराज (उप्र), संगम के तट पर लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े सनातनी मेले ‘महाकुंभ’ में पहली बार 200 ‘फायर कमांडो’ तैनात किए जा रहे हैं जिन्हें लोगों की आग से रक्षा के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है.

महाकुंभ में पहली बार STRG किया जाएगा तैनात

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (अग्निशमन) पद्मजा चौहान ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार विशेष रूप से प्रशिक्षित बचाव समूह (STRG) बनाया गया है, जिसमें 200 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. यह समूह, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की तर्ज पर बनाया गया है.

NDRF और CISF ने दिया है प्रशिक्षण

चौहान ने बताया कि इन कर्मचारियों को NDRF और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), हैदराबाद द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इन कर्मचारियों को अति संवेदनशील जोन में तैनात किया जाएगा. ये किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम हैं. इसके तहत 10-10 लोगों के 20 समूह बनाए गए हैं.

रोबोटिक फायर टेंडर का होगा इस्तेमाल

एडीजी अग्निशमन ने बताया कि मेले में पहली बार 3 ‘रोबोटिक फायर टेंडर’ इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं जो ऐसी जगह भी पहुंचकर आग बुझाने में सक्षम हैं जहां दमकलकर्मी नहीं पहुंच सकते. इन ‘रोबोटिक फायर टेंडर’ का वजन 20-25 किलोग्राम के आसपास है जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से उठाकर ले जाया जा सकता है. ये सीढ़ियों पर भी चढ़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में पहली बार ‘आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर’ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जो 35 मीटर की ऊंचाई से पानी की बौछार से आग बुझाने में सक्षम है. इसमें लगा हाईटेक कैमरा ऊपर से उन स्थानों का दृश्य दिखाता है जहां आग लगी है.

अग्निशमन विभाग को 67 करोड़ रुपए का बजट

चौहान ने बताया, ‘हमारा जोर इस बात पर है कि मेले में कहीं भी आग लगे ही ना. इसके लिए दैनिक आधार पर ‘फायर ऑडिट’ किया जाएगा. साथ ही सफाई कर्मियों से हर शिविर की रिपोर्ट ली जाएगी कि कहीं किसी शिविर में ब्लोअर, इमर्सन रॉड आदि का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा. उन्होंने बताया कि सरकार महाकुंभ में अग्नि से सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुंभ के लिए अग्निशमन विभाग को महज 6 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था जबकि महाकुंभ के लिए 67 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments