Sunday, December 21, 2025
HomePush NotificationEpstein Files: कहां गई अमेरिकी न्याय विभाग की वेबसाइट से 16 ...

Epstein Files: कहां गई अमेरिकी न्याय विभाग की वेबसाइट से 16 फाइलें ? ट्रंप और मेलानिया की फोटो भी गायब

Epstein Files: अमेरिकी न्याय मंत्रालय के जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों के वेबपेज से कम से कम 16 फाइलें गायब हो गई हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल बताई जा रही है. ये फाइलें एक दिन पहले सार्वजनिक की गई थीं. गायब तस्वीरों में नग्न महिलाओं की पेंटिंग्स और एक दराज में ट्रंप, एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप व गिस्लेन मैक्सवेल की तस्वीर शामिल थी.

Epstein Files: यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए अमेरिकी न्याय मंत्रालय द्वारा बनाए गए वेबपेज से कम से कम 16 फाइल गायब हैं. इन फाइल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है. ये फाइल एक दिन पहले ही साझा की गई थीं लेकिन अब वे वेबपेज पर उपलब्ध नहीं हैं. इस संबंध में न तो सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिया गया है और न ही आम जनता को कोई सूचना दी गई है.

कौन-कौनसी तस्वीरें गायब ?

ये फाइल शुक्रवार को वेबपेज पर उपलब्ध थीं लेकिन शनिवार को इन तक पहुंच को बाधित कर दिया. इनमें नग्न महिलाओं को दर्शाने वाली पेंटिंग की तस्वीरें भी शामिल थीं. इनमें से एक तस्वीर में एक अलमारी और दराजों में रखी तस्वीरें नजर आ रही थीं. उसी तस्वीर में एक दराज के अंदर अन्य तस्वीरों के बीच डोनाल्ड ट्रंप, जेफ्री एपस्टीन, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और एपस्टीन की सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल की तस्वीर भी थी.

डेमोक्रेट्स ने तस्वीरें गायब होने पर उठाए सवाल

न्याय विभाग की वेबसाइट से फाइलें हटने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्रंप की तस्वीर के गायब होने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि आखिर और क्या-क्या छुपाया जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी जनता को इस मामले में पूरी पारदर्शिता चाहिए.

दस्तावेजों में पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन का भी नाम

अब तक सामने आए रिकॉर्ड्स में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सहित कई प्रभावशाली हस्तियों के नाम दर्ज हैं. लेकिन लिखित दस्तावेजों में डोनाल्ड ट्रंप का उल्लेख बेहद कम या लगभग न के बराबर दिखाई देता है. यह तथ्य इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पहले सामने आए कुछ पुराने रिकॉर्ड्स—जैसे जेफरी एपस्टीन के निजी विमान के फ्लाइट लॉग में ट्रंप का नाम शामिल पाया गया था। हालांकि ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि एपस्टीन से जुड़े किसी भी आपराधिक मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं रही है।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular