Lok Sabha Elections 2024:उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच आधिकारिक गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। लखनऊ के एक होटल में दोनों पार्टी के नेताओं एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन पर आधिकारिक ऐलान कर दिया। गठबंधन की शर्तों के मुताबिक, कांग्रेस UP में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 63 सीटों पर I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार होंगे- सपा और बाकी दलों से.”
यह घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की.इसके अलावा दोनों पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए मध्य प्रदेश को लेकर भी आम समझौता बन गया है. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में एक सीट खजुराहो पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी.