Thursday, December 26, 2024
Homeकोटा­शिक्षा नगरी कोटा में फिर छात्र ने किया सुसाइड, 8 महीने में...

­शिक्षा नगरी कोटा में फिर छात्र ने किया सुसाइड, 8 महीने में 20 मामले आए सामने

कोटा। शिक्षा नगरी से एक बार छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. स्वतंत्रता दिवस की शाम राजस्थान की शिक्षा नगरी कही जाने वाली कोटा शहर में एक और कोचिंग स्टूडेंट फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ है जो बिहार के गया का रहने वाला था. मृतक छात्र की उम्र 18 साल बताई जा रही है छात्र वाल्मीकी करीब 7 महीने पहले कोटा आया था. मृतक छात्र महावीर नगर थर्ड इलाके में किराए के मकान में रहता था. फिलहार मृतक छात्र के परिजन को सूचना दे दी गई है. घटना के बाद शव को नए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. महावीर नगर थाना ASI हरवीर ने बताया कि मृतक 6-7 महीने पहले ही कोटा आया था और यहां रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. 15 अगस्त को कोचिंग में छुट्टी होने के कारण छात्र दिनभर अपने कमरे से बाहर नहीं आया था और देर शाम जब उसके मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो गेट नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद जब पुलिस ने रात 8 बजे मौके पर जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था गेट तोड़ने पर स्टूडेंट फांसी पर लटका हुआ पाया गया. पुलिस के मुताबिक छात्र ने गेट के रोशनदान से साफी लगाकर गले में फंदा बनाया था. अभी तक पुलिस को स्टूडेंट के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

शिक्षा नगरी से सुसाइड नगरी बन रहा कोटा गौरतलब है कि कोटा में इस साल अब तक 20  स्टूडेंट मौत को गले लगा चुके हैं. कोटा में हो रही छात्रों के आत्महत्या के मामले में राज्य के सीएम गहलोत ने भी दुख जताया था. उन्होने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि मां-बाप को बच्चो के ऊपर किसी भी तरह का प्रेशर नही देना चाहिए. अगस्त महीने में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह चौथा मामला है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments