Friday, December 27, 2024
Homechunavi halchalमायावती का ऐलान, BSP का किसी के साथ नहीं होगा गठबंधन, बोली-...

मायावती का ऐलान, BSP का किसी के साथ नहीं होगा गठबंधन, बोली- हमारा फैसला अटल

बीएसपी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलों को अफवाह और घोर फर्जी खबर बताई है। उन्होंने कहा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है।

मायावती ने कहा, “खासकर यूपी में बीएसपी की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं. किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल.”

किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगी मायावती

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी चीफ मायावती पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि वह लोकसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। अटकलें थीं कि कांग्रेस पार्टी मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के लिए मना सकती है। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी किसी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़गी, बल्कि अपने दम पर तमाम सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments