Tuesday, July 9, 2024
Homeताजा खबरPM Modi ने रखी 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला,जानिए किन...

PM Modi ने रखी 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला,जानिए किन किन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास ?

जम्मू कश्मीर के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए नई सुविधाएं शुरू करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा.यह कदम अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देशभर के 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की सोमवार को आधारशिला रखी.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के औपचारिक पुनर्विकास को चिह्नित करते हुए एक पट्टिका का अनावरण किया, जो उनके उधमपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यह स्टेशन रियासी जिले में है.प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कटरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करना इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री के विशेष जोर को दर्शाता है.यह याद करते हुए कि यह स्टेशन वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत के लिए चुने गए पहले स्टेशनों में से एक था, जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह देश का पहला स्टेशन होने का गौरव भी रखता है जहां सौर ऊर्जा सुविधा की शुरुआत की गई थी.

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा, ‘आज के प्रयास के तहत, कटरा स्टेशन के अलावा, 3 अन्य स्टेशनों – उधमपुर, जम्मू और बडगाम को भी अमृत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा.4 में से 3 जम्मू क्षेत्र में हैं.यह जम्मू कश्मीर के विकास के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.”उन्होंने कहा कि कटरा स्टेशन एक इंटर-मॉडल स्टेशन के रूप में उभरेगा, जो रेल, सड़क और हवाई यात्रा को एकीकृत करेगा ताकि लोग एक साधन से दूसरे साधन में निर्बाध रूप से जा सकें.

सिंह ने कहा कि मोदी ने देश की विकास यात्रा के हिस्से के रूप में, वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा को चुना है.उन्होंने कहा, ”जब से मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला है, नागरिकों की मानसिकता में बदलाव आया है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक व्यक्ति और क्षेत्र के कल्याण के लिए समान अवसर सुनिश्चित किए हैं.अब, किसी गरीब आदमी के बच्चे बड़े सपने देख सकते हैं, सिविल सेवाओं जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं और सत्ता के गलियारे तक पहुंच सकते हैं, चाहे उनका धर्म, जाति या क्षेत्र कोई भी हो.उम्मीदें फिर से जगी हैं और भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद जैसी बुराइयों पर अंकुश लगा है.पिछले 10 वर्षों में देश ने जितनी विकास परियोजनाएं देखी हैं, वह अद्वितीय है”

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के लिए चुने गए 553 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं.इन स्टेशनों का पुनर्विकास 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा.स्टेशन ‘सिटी सेंटर’ के रूप में कार्य करेंगे, जो शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करेगा और इसमें आधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी.स्टेशनों को पर्यावरण अनुकूल और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा.मोदी ने 1,500 सड़क ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इन परियोजनाओं में से एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में होगी जिसकी लागत 49 करोड़ रुपये होगी.ये सड़क ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं और इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 21,520 करोड़ रुपये है.इन परियोजनाओं से भीड़भाड़ कम होगी, सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, रेलवे की क्षमता और दक्षता में सुधार होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments