Jan Nicol Loftie-Eaton: नामीबिया के 22 साल के बल्लेबाज यान निकोल लॉफ्टी ईटन ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जड़ दी.इस बल्लेबाज ने नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में शतक लगाने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.वह इस फार्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने नेपाल के कुशाल मल्ला के 34 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.मल्ला ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जमाया था.
लॉफ्टी ईटन ने सिर्फ 36 गेंद में 101 रन की धुआंधार पारी खेली.उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए और 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.इस बल्लेबाज ने 92 रन बाउंड्री से जुटाए.लॉफ्टी ईटन ने अब तक 33 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय और 36 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.इस बल्लेबाज का फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नहीं रहने वाला है. रोहित शर्मा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
नेपाल, नीदरलैंड और नामीबिया के बीच टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में ही सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बना. नामीबिया और नेपाल के बीच हुए मैच में जान निकोल लॉफ्टी ईटन के 101 रनों की बदौलत नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोलकर 206 रन का स्कोर खड़ा किया