Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबर'जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरी काशी के बच्चों को...

‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं’,राहुल के बयान पर PM Modi का बड़ा हमला,पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi लोकसभा चुनाव से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे.जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया,साथ ही बनास डेयरी की सौगात दी.इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया,पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा.पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया,यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना,आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवारवादी क्या कह रहे हैं.कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं.जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं.मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं.अरे घोर परिवारवादियों… काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है,अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है.”

”इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर फिर साधा निशाना,कहा-“इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा.मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ.मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो उत्तर प्रदेश ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है.यानी इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है.”

”कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है”

PM मोदी ने आगे कहा कि”इनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है.इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं, कैसी कैसी बातों से हमले करते हैं. मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है. ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते. तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं.”

”10 साल में बनारस के विकास की स्पीड कई गुना बढ़ी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते 10 साल में बनारस के विकास की स्पीड भी कई गुना बढ़ी है….यहां आने से पहले मैं बनास डेयरी प्लांट में गया था.वहां मेरी अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत भी हुई है.किसान परिवारों की इन बहनों को 2-3 साल पहले हमने स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी थीं. मकसद ये था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी और बढ़े, किसान-पशुपालकों को फायदा हो.आज यहां गीर गायों की संख्या 350 के करीब तक पहुंच चुकी है.संवाद के दौरान बहनों ने मुझे ये भी बताया कि पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था, अब गीर गाय 15 लीटर तक दूध देती है.एक गाय तो 20 लीटर तक दूध देती है.इससे इन बहनों को हर महीने हजारों रुपये की अतिरिक्त कमाई हो रही है.इसके कारण हमारी ये बहनें लखपति दीदी भी बन रही हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल रात मैं सड़के के रास्ते बाबतपुर से BLW गेस्ट हाउस आया हूं.कुछ महीने पहले जब मैं बनारस आया था तो फुलवरिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करके गया था.बनारस में ये फ्लाइओवर कितना बड़ा वरदान बना है ये साफ दिखाई देता है.पहले अगर किसी को BLW से बाबतपुर जाना होता था तो लगभग 2-3 घंटे पहले घर से निकल जाते थे.जितना समय फ्लाइट से दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था.एक फ्लाइओवर ने ये समय आधा कर दिया.”

13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ये दृश्य हमें गदगद कर देता है.आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है.आज भी यहां 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments