प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू और कश्मीर में हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और परिवारवाद की राजनीति पर विपक्षी दलों को भी घेरा। उन्होंने बगैर नाम लिए आरोप लगाए कि सरकारें सिर्फ एक ही परिवार को आगे बढ़ाने में लगी रहीं। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति में सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं का होता है.
पीएम मोदी ने समझाई 370 की ताकत
पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को दीवार बताया,उन्होंने कहा, ‘इस दीवार को भाजपा की सरकार ने हटा दिया है.अब जम्मू-कश्मीर एक संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है. मैंने सुना है कि इसी हफ्ते कोई फिल्म आने वाली है. मुझे लगता है कि आपका जय जयकार होने वाला है. मुझे नहीं पता कि कैसी फिल्म है, लेकिन मैंने टीवी पर इसके बारे में सुना.अच्छा है लोगों को जानकारी मिलने में काम आएगी.’
उन्होंने कहा, “370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए.अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.’
”जम्मू-कश्मीर परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा”
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है.परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है.ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती.सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे.’
”70 वर्षों से अधूरे आपके सपने पूरा करेंगे”
आगे पीएम मोदी ने कहा ”हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे.70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा.एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी.बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.
”मेरा यहां से 40 साल से ज्यादा पुराना नाता”
PM मोदी बोले-“मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है. बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं.जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है.”
छोटी बच्ची को देख बीच में रोका भाषण
भाषण के दौरान पीएम मोदी की नजर भीड़ में मौजूद हाथों में उठाई गई एक बच्ची पर पड़ी. इस पर उन्होंने कहा, ‘उस बच्ची को परेशान मत करो भाई, बहुत छोटी गुड़िया है.अगर यहां होती तो मैं उसे बहुत आशीर्वाद देता.इस ठंड में उसे परेशान मत कीजिए.’