Tuesday, December 24, 2024
Homeजयपुरकोटपूतली में रेप पीड़िता पर हमला मामला : पूर्व सीएम अशोक गहलोत...

कोटपूतली में रेप पीड़िता पर हमला मामला : पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहुंचे SMS अस्पताल,कहा-‘अगर पीड़िता को सुरक्षा दी गई होती तो ऐसा नहीं होता’

जयपुर, प्रागपुरा में युवती से दुष्कर्म मामले पीड़िता से मिलने कांग्रेस की टीम सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची,इस टीम में पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी शामिल थे.पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं परिजनों से बात की.अगर पीड़िता को सुरक्षा दी गई होती तो ऐसा नहीं होता.यह सरकार की लापरवाही है.इस प्रकरण की त्वरित जांच कर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.”वहीं कांग्रेस ने मामले में 4 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है.

कांग्रेस ने 4 सदस्यीय समिति का किया गठन

मामले में कांग्रेस ने 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर शामिल हैं.समिति पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) अध्यक्ष को सौपेंगी.

मामले में DGP यूआर साहू ने दी जानकारी

यहां आपको बता दें कि राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में दुष्कर्म के एक आरोपी और उसके साथियों ने पीड़िता को कथित तौर पर गोली मारी और उस पर गंडासे से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. DGP यूआर. साहू ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव का सोमवार को जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया.पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.उन्होंने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए यादव ने अपनी दाढ़ी और बाल कटवा लिए थे.सोमवार सुबह वह जयपुर के मालवीय नगर में ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका दाहिना पैर कट गया और बायां पैर भी चोटिल हुआ है.

आरोपी का पैर कटा, SMS में चल रहा इलाज

कोटपूतली-बहरोड़ की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि जयपुर के SMSअस्पताल में पुलिस निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.उन्होंने बताया कि कथित वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी महेश उर्फ महिपाल (22) और राहुल गुर्जर (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि जीआरपी ने ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक के घायल होने की सूचना दी थी जिसके बाद आपातकालीन सेवा-108 ने घायल यादव को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया.उसने बताया कि आरोपी ट्रेन के आगे कूदा या फिर चपेट में आया है, इसकी जांच की जा रही है.पीड़िता शनिवार रात जब अपने भाई के साथ दुपहिया वाहन से घर लौट रही थी तो प्रागपुरा थाने के पास उस पर हमला कर दिया गया.पुलिस के अनुसार यादव और उसके साथी महिपाल और राहुल ने उनका पीछा कर भाई-बहन पर हमला कर दिया.राजेंद्र ने पीड़िता की पीठ में गोली मारी और अन्य आरोपियों ने भी हमला किया.

”आरोपी केस वापस लेने के लिए धमकाता था”

घटना के बाद शनिवार को पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार राजेंद्र ने 16 जनवरी को युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था.परिवार ने कहा,” यादव को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया और उसने पीड़िता को मामला वापस लेने के लिए धमकाना शुरू कर दिया.”प्राथमिकी के अनुसार जब पीड़िता ने मामला वापस नहीं लिया तो उसने जानलेवा हमला कर दिया.चाकू के वार से घायल पीड़िता के भाई को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र यादव पीड़िता को पुलिस के नाम पर धमकाता था और कहता था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments