दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में हैं और उनसे अब तक कई सवाल किए जा चुके हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED केजरीवाल के iPhone के डेटा को एक्सेस करना चाहती है लेकिन केजरीवाल पासवर्ड नहीं बता रहे हैं.कि आईफोन अपनी हाई सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है, ऐसे में ED के लिए बिना पासवर्ड डेटा एक्सेस करना संभव नहीं है.आपको बता दें ईडी ने 28 मार्च को दिल्ली की एक अदालत में केजरीवाल को पेश किया था और बताया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं,अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं.
ED ने एपल ने मांगी मदद
हालांकि अरविंद केजरीवाल ने अपना iPhone स्विच ऑफ किया हुआ है. जिसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी.इसी के चलते ईडी केजरीवाल के फोन को एक्सेस नहीं कर पा रही है,ईडी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के फोन में शराब घोटाले से जुड़े कई राज हो सकते हैं.इसीलिए ED केजरीवाल के फोन को एक्सेस करना चाहती है,इसी के चलते ईडी ने एपल का रुख किया और डेटा एक्सिस करने की मांग की,लेकिन ऐपल के अधिकारियों का कहना है कि डेटा एक्सेस करने के लिए पासवर्ड जरूरी है.