राजस्थान की राजनीति में बुधवार का दिन काफी अहम साबित हुआ,जहां कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया,सोनिया गांधी के राज्यसभा पहुंचने के कई सियासी मायने माने जा रहे हैं, केंद्र पर दवाब बनेगा ?,सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन करेगी ?,राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटें हैं
सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए जयपुर में अपना नामांकन दाखिल किया,उनके नामांकन के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कई कांग्रेस नेता और विधायक मौजूद थे.इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है
राहुल गांधी को पीएम बनाना ही हमारा लक्ष्य है : गोविंद डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस फैसले से हमें ताकत मिलेगी.हम मल्लिकार्जुन खरगे और आपके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे. मैं पार्टी के तमाम वर्कर की ओर से निवेदन करना चाहता हूं कि हम जान लगा देंगे, कांग्रेस को जिताएंगे, कांग्रेस को आगे बढ़ाएंगे.हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें।”
विपक्ष की ओर से राहुल गांधी होंगे पीएम उम्मीदवार
विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों के बीच डोटासरा के इस बयान से यह साफ हो जाता है कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के सामने दिए इस बयान को अति उत्साह में दिया गया बयान भी माना जा रहा है ।