Sunday, January 19, 2025
HomeNational Newsभागलपुर रैली में अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा...

भागलपुर रैली में अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही खत्म कर देंगे…’

भागलपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले। राहुल ने GST को लेकर कहा कि हम GST बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुना करेंगे। जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान पर हमला कर रहे हैं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं, इतनी सीटें आएंगी, उतनी सीटें आएंगी, लेकिन मैं कहता हूं- एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments