Sunday, September 15, 2024
Homeविश्वप्रधानमंत्री ने किया बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को फोन, दीं जन्मदिन...

प्रधानमंत्री ने किया बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को फोन, दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आज 88वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे उन्हें फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया कि धर्मगुरु दलाई लामाके 88वें जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। बता दें कि आज देशभर में बौद्ध धर्म मानने वाले लोग उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं।

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि परमपावन दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले अनगिनत वर्षों तक दयालुता और सहानुभूति फैलाते रहेंगे।

आपको बता दें कि 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो का जन्म छह जुलाई, 1935 को पूर्वी तिब्बत में हुआ था। तिब्बत में चीन सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते उन्हें तिब्बत छोड़ना पड़ा था। वह 31 मार्च, 1959 को भारत आ गए थे। तभी से दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मैक्लोडगंज में रहकर तिब्बत की संप्रभुता के लिए अहिंसात्मक संघर्ष कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments