दिल्ली। सोमवार से संसद का पांच दिवसीय विशेश सत्र शुरू गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन के शुरूआत में केंद्र सरकार को जी 20 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. सदन में पीएम मोदी द्वारा संबोधन दिया गया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू और शास्त्री जी से लेकर अटल बिहारी और मनमोहन सिंह जी तक, सब ने देश को नई दिशा दी है. आज सबका गुणगान करने का समय है. सबने इस सदन को समृद्ध करने और देश की सामान्य से सामान्य नागरिक को आवाज देने का काम किया है…राजीव जी, इंदिरा जी को जब देश ने खो दिया तब इसी सदन नेउन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी. हर स्पीकर ने इस सदन को सुचारू रूप से चलाया है. अपने कार्यकाल में उन्होंने जो निर्णय दिए हैं, आज भी उन्हें रेफरेंस प्वाइंट माना जाता है.मालवंकर जी से लेकर सुमित्रा जी तक हर एक की अपनी शैली रही है. सबने नियमों और कानूनों के बंधन में इस सदन को चलाया. मैं आज उन सभी का अभिनंदन करता हूं, वंदन करता हूं
विपक्ष के नेता खरगे ने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने 1950 में लोकतंत्र अपनाया , तो बहुत से विदेशी विद्वानों को लगता था कि यहां लोकतंत्र विफल हो जाएगा क्योंकि यहां करोड़ों अंगुठे छाप लोग हैं . तब ब्रिटिश प्रधानमंत्री churchill ने यहां तक कहा था कि अंग्रेज चले गए तो उनके द्वारा स्थापित न्यापालिका, स्वास्थ सेवाएं, रेलवे और लोक निर्माण का पूरा तंत्र खत्म हो जाएगा. इतना undermine किया हमको कि ये लोग अनपढ़ है, अंगूठाछाप हैं , democracy को केसे टिकाएंगे, हमने टिका कर दिखाया. हमें बार-बार टोका जाता है कि 70 साल में क्या किया आपने, हमने 70 साल में इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया… हमारे नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं, नाम बदलने से कुछ नही होता हम हैं INDIA .