महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो गए हैं,उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली,मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय में फडवीस ने उनका स्वागत किया,यहां आपको बता दे इससे पहले कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस को अलविदा कहा था और वह अजित पवार की अगुवाई वाली NCP में शामिल हो गए थे,इससे पहले मिलिंद देवड़ा भी कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं ।
संभावना है कि अशोक चव्हाण को बीजेपी राज्यसभा में मौका देगी। दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। इसलिए ये एंट्री किसी बड़े नेता की मौजूदगी के बजाय महाराष्ट्र के बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में हुई। चव्हाण मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले हैं। वह 2014-19 के दौरान कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख भी थे। उन्होंने भोकर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था और वह नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं
नांदेड़ में कांग्रेस को लगेगा झटका ?
अशोक चव्हाण का नांदेड़ के आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में खासा प्रभाव है। साल 2014 में मोदी लहर होने के बावजूद उन्होंने अपनी सीट जीत ली थी। उनके पिता शंकरराव चव्हाण भी दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। 2010 में उन्होंने डेढ़ साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद आदर्श सोसाइटी घोटाले में नाम आने की वजह से इस्तीफा दे दिया था। वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके चलते ये माना जा रहा है कि अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने से नांदेड़ जिले में कांग्रेस के अस्तित्व पर असर पड़ सकता है