Thursday, December 19, 2024
HomeIPL-2024बल्लेबाजों ने डुबोई रॉयल्स की लुटिया, हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों...

बल्लेबाजों ने डुबोई रॉयल्स की लुटिया, हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराया, जायसवाल-जुरेल के अलावा नहीं चल पाया आर आर का कोई बल्लेबाज़

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ एलिमिनेटर मैच जीतकर पहली बाधा पार करने वाली राजस्थान का सफर हार के साथ यहीं समाप्त हो गया। अब रविवार को खिताबी मुकाबले में हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।

Chennai: Sunrisers Hyderabad players celebrate after winning the Indian Premier League (IPL) Qualifier 2 cricket match against Rajasthan Royals, at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, May 24, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar)(PTI05_24_2024_000463B)

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया। अभिषेक ने 5 गेंद में 12 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 15 गेंद में 37 रन बनाए। एडन मार्करम कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 28 गेंद में 34 रन बनाए। नीतीश 10 गेंद में पांच रन और अब्दुल बिना खाता खोले आउट हुए। शाहबाज अहमद 18 और जयदेव 5 रन बना सके। ट्रेंट बोल्ट और आवेश ने 3-3 विकेट चटकाए।

Chennai: Rajasthan Royals batter Dhruv Jurel reacts after being hit by a ball during the Indian Premier League (IPL) Qualifier 2 cricket match between Rajasthan Royals and Sunrisers Hyderabad, at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, May 24, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar)(PTI05_24_2024_000452B)

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 24 रन बनाए। कैडमोर 16 गेंद में 10 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 42 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंद में 10 रन ही बना सके। रियान पराग ने 10 गेंद में 6 रन और अश्विन बिना खाता खोले आउट हुए। शिमरोन हेटमायर 10 गेंद में 4 रन ही बना सके। बीच के ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनरों (शाहबाज, अभिषेक) ने राजस्थान के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। राजस्थान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि एक छोर से ध्रुव जुरेल ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी लेकिन दूसरी छोर से उनको साथ नहीं मिला। वह अंत तक टिके रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ध्रुव 35 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद ने तीन, अभिषेक ने दो और कमिंस-नटराजन ने 1-1 विकेट चटकाए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments