Sagarika-Zaheer Become Parents: पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है. दोनों ने इस खुशखबरी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को दी है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा फैमिली फोटो शेयर किया है. जिसमें उनके बेटे की झलक भी दिखाई दे रही है. जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. जबकि सागरिका ने जहीर के कंधों पर अपने हाथ रखे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है. इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हैं. और कपल को बधाई दे रहे हैं.
क्या रखा बेबी का नाम ?
जहीर खान और सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें कपल ने अपने बेटे की झलक भी दिखाई है और बताया है कि वह माता-पिता बन गए हैं. साथ ही पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान ( Fatehsinh Khan) रखा है. दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें दोनों ही ब्लैक एंड व्हाईट दिख रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.
सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही बधाइयां
सागरिका घाटगे और जहीर खान ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने माता पिता बनने की जानकारी साझा की है. जिस पर बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अंगद बेदी ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘वाहेगुरु।’, वहीं हरभजन सिंह ने लिखा ‘आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करें।
बता दें कि सागरिका और जहीर खान ने साल 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच सिंह की शादी के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. इसके एक साल बाद दोनों ने साल 2017 में शादी की.