बाइक निर्माता कंपनी जावा येज्दी मोटरसाइकिल जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने टीजर जारी कर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया है. एनिमेटेड वीडियो में बाइक की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं. इससे यह भी पता चलता है कि यह Jawa 42 का नया वर्जन हो सकता है. झलकियां देखकर लगता है की बाइक की डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं.
3 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च
जावा ने जो टीजर रिलीज किया है उससे पता चलता है कि नई बाइक 3 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी. नई जनरेशन जावा 42 को 350 CC इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें नई जावा 350 का 334cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जावा 350 का इंजन 22.26 बीएचपी ताकत और 28.1 एनएम टॉर्क बनाता है. वहीं बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 2 लाख से 2.10 लाख के करीब हो सकती है.
कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च हुई है अपडेटेड जावा 42
कुछ हफ्ते पहले ही कंपनी ने अपनी अपडेटेड जावा 42 को लॉन्च किया था. जिसमें बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए सस्पेंशन सिस्टम और सीट में बदलाव किया है. इसे पहले से नए रंगों और बदलाव के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसकी तकनीक में बदलाव और बदला हुआ एग्ज्हॉस्ट सिस्टम ऑफर किया है.