Elon Musk Warned On Grok AI Misuse: एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ अवैध सामग्री को हटाएगी और ऐसी सामग्री अपलोड करने वाले अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित करेगी. एक्स ने रविवार को बताया कि वह जरूरत के अनुसार स्थानीय सरकारों के साथ काम करेगी. कंपनी के वैश्विक सरकारी मामलों के खाते से यह बयान जारी किया गया.
अवैध सामग्री पर मस्क के रुख को दोहराया
एक्स के वैश्विक सरकारी मामलों ने अवैध सामग्री पर मस्क के रुख को दोहराया है. इसमें कहा गया, ”हम एक्स पर बाल यौन शोषण सामग्री सहित अवैध सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, इसे हटाकर, खातों को स्थायी रूप से निलंबित करके और आवश्यकतानुसार स्थानीय सरकारों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं.’ इसमें आगे कहा गया, ”अवैध सामग्री बनाने के लिए Grok का उपयोग करने या उसे उकसाने वाले किसी भी व्यक्ति को वही परिणाम भुगतने होंगे जैसा कि अवैध सामग्री अपलोड करन वालों के साथ किया जाता है.’
एलन मस्क ने भी दी चेतावनी
इससे पहले उसने कहा था कि मंच की AI सेवा ‘Grok’ का उपयोग करके अवैध सामग्री बनाने वालों पर भी वैसी ही कार्रवाई होगी, जैसी अवैध सामग्री अपलोड करने वालों पर की जाती है. मस्क ने ‘अनुचित छवियों’ पर एक पोस्ट के जवाब में एक्स पर कहा, ‘अवैध सामग्री बनाने के लिए Grok का यूज करने वाले किसी भी व्यक्ति को वही परिणाम भुगतने होंगे, जैसा कि अवैध सामग्री अपलोड करने वालों के साथ होता है.”
भारत सरकार ने जताई थी चिंता
बता दें कि भारत सरकार ने एक्स पर अश्लील, अभद्र और अन्य गैर-कानूनी सामग्री अपलोड करने पर चिंता जताई है और इसे स्थानीय कानूनों का उल्लंघन बताया है. इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स पर औचारिक नोटिस जारी कर Grok के मिसयूज पर 72 घंटे में एक्शन रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim को 15वीं बार मिली पैरोल, अब की बार इतने दिन रहेगा जेल से बाहर




