Monday, January 5, 2026
HomePush Notification'X अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन', Grok AI के गलत...

‘X अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन’, Grok AI के गलत इस्तेमाल पर एलन मस्क की चेतावनी

एलन मस्क ने स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X ने Grok AI के गलत इस्तेमाल पर सख्त चेतावनी दी है। एक्स ने कहा कि अवैध सामग्री, खासकर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री, तुरंत हटाई जाएगी और ऐसे अकाउंट स्थायी रूप से बैन होंगे। Grok का उपयोग अवैध सामग्री बनाने या उकसाने पर भी वही कार्रवाई होगी।

Elon Musk Warned On Grok AI Misuse: एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ अवैध सामग्री को हटाएगी और ऐसी सामग्री अपलोड करने वाले अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित करेगी. एक्स ने रविवार को बताया कि वह जरूरत के अनुसार स्थानीय सरकारों के साथ काम करेगी. कंपनी के वैश्विक सरकारी मामलों के खाते से यह बयान जारी किया गया.

अवैध सामग्री पर मस्क के रुख को दोहराया

एक्स के वैश्विक सरकारी मामलों ने अवैध सामग्री पर मस्क के रुख को दोहराया है. इसमें कहा गया, ”हम एक्स पर बाल यौन शोषण सामग्री सहित अवैध सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, इसे हटाकर, खातों को स्थायी रूप से निलंबित करके और आवश्यकतानुसार स्थानीय सरकारों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं.’ इसमें आगे कहा गया, ”अवैध सामग्री बनाने के लिए Grok का उपयोग करने या उसे उकसाने वाले किसी भी व्यक्ति को वही परिणाम भुगतने होंगे जैसा कि अवैध सामग्री अपलोड करन वालों के साथ किया जाता है.’

एलन मस्क ने भी दी चेतावनी

इससे पहले उसने कहा था कि मंच की AI सेवा ‘Grok’ का उपयोग करके अवैध सामग्री बनाने वालों पर भी वैसी ही कार्रवाई होगी, जैसी अवैध सामग्री अपलोड करने वालों पर की जाती है. मस्क ने ‘अनुचित छवियों’ पर एक पोस्ट के जवाब में एक्स पर कहा, ‘अवैध सामग्री बनाने के लिए Grok का यूज करने वाले किसी भी व्यक्ति को वही परिणाम भुगतने होंगे, जैसा कि अवैध सामग्री अपलोड करने वालों के साथ होता है.”

भारत सरकार ने जताई थी चिंता

बता दें कि भारत सरकार ने एक्स पर अश्लील, अभद्र और अन्य गैर-कानूनी सामग्री अपलोड करने पर चिंता जताई है और इसे स्थानीय कानूनों का उल्लंघन बताया है. इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स पर औचारिक नोटिस जारी कर Grok के मिसयूज पर 72 घंटे में एक्शन रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim को 15वीं बार मिली पैरोल, अब की बार इतने दिन रहेगा जेल से बाहर



Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular