भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा। लंदन के द ओवल मैदान पर होने जा रहे इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्रिकेट जगत में अपनी बादशाहत साबित कर देगी, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम के पास ICC के सभी टूर्नामेंट की ट्रॉफी होंगी और वे ऐसा करने वाली पहली ही टीम बनेगी।
ऐसे में यह महामुकाबला दोनों ही टीमों के लिए वर्चस्व की लड़ाई है। इस महामुकाबले से पहले हम दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस जानेंगे। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट के इस सीजन में प्रदर्शन, टॉप-5 बैटर और बॉलर, टीम के खिलाफ टॉप-5 बैटर और बॉलर भी देखेंगे।