WPL Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों में दीप्ति शर्मा सबसे महंगी बिकी. इसी के साथ वो WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बनीं. उन्हें UP वारियर्स ने ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करके 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. अब तक स्मृति मंधाना WPL इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी है जिन्हें 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 3.40 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था.
मेग लैनिंग को यूपी वारियर्स ने खरीदा
ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को यूपी वारियर्स ने 1करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा जबकि गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा. वारियर्स के पास नीलामी के लिए 14 करोड़ 50 लाख रुपये का पर्स था. उन्होंने एक बार फिर ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करके इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्सेलेटन को 85 लाख रुपये में खरीदा.
एलिसा हीली को कोई खरीदार नहीं मिला
मुंबई इंडियंस ने पिछले साल संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है. दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा जबकि गुजरात ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 60 लाख रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को कोई खरीदार नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: अंडर-17 ताइक्वांडो में जयपुर की बेटियों का जलवा, दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए




