Monday, July 7, 2025
HomePush NotificationKhaby Lame: दुनिया के सबसे मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका...

Khaby Lame: दुनिया के सबसे मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम ने अमेरिका छोड़ा, जानिए आखिर क्या रही वजह ?

Khaby Lame: मशहूर टिकटॉक स्टार खाबी लेम को अमेरिका में वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद रुकने के कारण इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। वे 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे और तय समय से अधिक रुके थे।

TikTok Star Khaby Lame: मशहूर ‘टिकटॉक’ स्टार खाबी लेम को वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में रहने के आरोप में इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमेरिका छोड़ना पड़ा. सेनेगल मूल के इतालवी इन्फ्लुएंसर लेम का वास्तविक नाम सेरिंगे खबाने लेम है. उनके सोशल मीडिया पर लाखों ‘फॉलोअर’ हैं.

ICE ने की खाबी लेम के अमेरिका छोड़ने की पुष्टि

अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने एक बयान में लेम के अमेरिका से जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि लेम को शुक्रवार को हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था लेकिन उन्हें निर्वासन आदेश के बिना देश छोड़ने की अनुमति दी गई. आईसीई प्रवक्ता ने कहा कि ‘लेम 30 अप्रैल को अमेरिका पहुंचे और अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुके रहे.

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने मंगलवार को लेम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूचीबद्ध ईमेल पते पर टिप्पणी के लिए एक संदेश भेजा था. उन्होंने अपनी हिरासत पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.

ट्रंप ने इमिग्रेशन की कार्रवाई की तेज

उनकी हिरासत और स्वेच्छा से अमेरिका छोड़कर जाना ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन पर कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें लॉस एंजिलिस में छापेमारी की कार्रवाई भी शामिल हैं. पिछले महीने लेम न्यूयॉर्क सिटी में ‘मेट गाला’ में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला, सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें किन शेयर में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular