Thursday, November 21, 2024
Homeकौन बनेगा विश्व विजेता?वर्ल्ड कप-2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा सेमीफाइनल, पाकिस्तान की...

वर्ल्ड कप-2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा सेमीफाइनल, पाकिस्तान की किनारे पर डूबी उम्मीदें

बेंगलुरु। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2023 के 41वें मुकाबले में गुरुवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में गत उप विजेता न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला लगभग तय हो गया। श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाकर ढेर हो गई। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने केवल 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इधर, श्रीलंका की चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा है और उन्हें क्वालीफाई करने के लिए बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा हार की उम्मीद करनी होगी।

Bengaluru: New Zealand batter Rachin Ravindra plays a shot during the ICC Men’s Cricket World Cup match between New Zealand and Sri Lanka, at Chinnaswamy Stadium in Bengaluru, Thursday, Nov. 9, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI11_09_2023_000348B)

न्यूजीलैण्ड की जीत ने सबसे ज्यादा उम्मीदें पाकिस्तान की तोड़ीं। क्योंकि पाकिस्तान का अंतिम मैच इंग्लैण्ड से है और उसको आगे जाने के लिए इंग्लैंड को 287 या उससे ज्यादा रनों से हराना होगा। या फिर 284 गेंदों से पहले हराना होगा, जो असंभव है। क्योंकि वनडे में 300 गेंदों काे एक टीम फेंकती है और पाकिस्तान को केवल 16 गेंदों में इंग्लैण्ड को ऑल आउट करना होगा।

Bengaluru: New Zealand’s Mitchell Santner celebrates with teammates after taking the wicket of Sri Lanka’s Angelo Mathews during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between New Zealand and Sri Lanka, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Thursday, Nov. 9, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI11_09_2023_000187B)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह पूरी तरह से सही साबित हुआ। दूसरे ही ओवर में 3 के स्कोर पर पाथुम निसांका सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान कुसल मेंडिस (6) और सदीरा समरविक्रमा (1) को भी पवेलियन भेजा। नौवें ओवर में 70 के स्कोर पर चरिथ असलंका भी सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। कुसल परेरा ने 28 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 10वें ओवर में 70 के ही स्कोर पर वह भी आउट हो गये और श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। धनंजय डी सिल्वा (19) और एंजेलो मैथ्यूज (16) ने टीम को 16वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन मिचेल सैंटनर ने 17वें ओवर में 104 के स्कोर पर मैथ्यूज और 19वें ओवर में 105 के स्कोर पर डी सिल्वा को आउट किया।

Bengaluru: Sri Lanka’s Angelo Mathews and Dhananjaya de Silva run between the wickets during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between New Zealand and Sri Lanka, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Thursday, Nov. 9, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI11_09_2023_000186B)

24वें ओवर में 113 के स्कोर पर चमिका करुणारत्ने भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद महीश तीक्षणा ने दुश्मांथा चमीरा के साथ मिलकर लगभग 10 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन इस दौरान रन सिर्फ 15 ही बने। 33वें ओवर में 128 के स्कोर पर चमीरा 1 रन बनाकर आउट हो गये। तीक्षणा ने 91 गेंदों में 38 रनों की बेहद अहम नाबाद पारी खेली और दिलशान मधुशंका (48 गेंद 19) के साथ मिलकर उन्होंने 10वें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को 170 के पार पहुंचाया। 47वें ओवर में 171 के स्कोर पर मधुशंका के आउट होने से श्रीलंकाई पारी खत्म हुई।

Bengaluru: Sri Lanka’s Maheesh Theekshana plays a shot during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between New Zealand and Sri Lanka, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Thursday, Nov. 9, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI11_09_2023_000288B)

न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्युसन के अलावा रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट लिए। गौरतलब है कि आखिरी दो विकेटों के लिए श्रीलंका ने 23.1 ओवर बल्लेबाजी करके सबको चौंका दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments