World Athletics Championship 2025 Final: टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. भारत के नीरज चोपड़ा मेडल की दौड़ से बाहर हो गए. पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल से बाहर हो गए.
सचिन यादव रहे चौथे स्थान पर
भारत के लिए जेवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन किया.लेकिन वो पदक से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.27 मीटर का रहा.सचिन यादव ने अपना पहला थ्रो ही 86.27 मीटर का फेंका था. इसके बाद दूसरा और तीसरा थ्रो फाउल रहा। फिर चौथे थ्रो में उन्होंने 85.71 मीटर दूर भाला फेंका. पांचवें अटेम्पट में सचिन ने 84.90 मीटर का थ्रो किया.
लय में नजर नहीं आए नीरज चोपड़ा
भारत के नीरज चोपड़ा इस बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम से अच्छा प्रदर्शन किया। पूरे मुकाबले में चोपड़ा अपनी लय में नज़र नहीं आए और उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.03 मीटर रहा. तीसरे और पांचवें प्रयास में उनका थ्रो फाउल हो गया। पहले प्रयास में उन्होंने 83.5 मीटर, दूसरे में 84.03 मीटर और चौथे प्रयास में 82.86 मीटर का थ्रो किया। हालांकि, नीरज टॉप-8 में जगह बनाने में नाकाम रहे। गौरतलब है कि 2023 की पिछली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था।
पाकिस्तान के अरशद नदीम भी नहीं जीत सके पदक
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने कुल चार प्रयास किए, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 82.75 मीटर रहा. यह दूरी उन्होंने तीसरे प्रयास में हासिल की. उनका दूसरा और चौथा थ्रो फाउल हो गया. अरशद टॉप-10 तक तो पहुंचे, लेकिन आगे टॉप-8 में जगह बनाने में नाकाम रहे.