Monday, December 23, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)मेले में लगे झूले से गिरने से महिला की मौत

मेले में लगे झूले से गिरने से महिला की मौत

नोएडा। सोमवार को सेक्टर 45 स्थित सोमबाजार मे लगे सावन मेले में झूले से उतरते वक्त गिरने से एक महिला की हुई मौत और दो लोगों के घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में मृतका के बेटे की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने गुरुवार को बताया कि झूले के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. झूले का मालिक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इस हादसे में एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया. घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है और बच्चों को हल्की चोट लगी है.

इन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि सावन के मौके पर सोमवार को सेक्टर 45 में सोम बाजार लगा हुआ था. इस बाजार में मेले का भी आयोजन किया गया था. इस मेले में  लगे एक झूले पर दो महिलाओं समेत कुछ लोग झूला झूल रहे थे. झूले से उतरने के दौरान दो महिलाएं व एक बच्चा लड़खड़ाकर नीचे गिर गए. इस हादसे में सदरपुर की रहने वाली 60 वर्षीय ऊषा की गर्दन की हड्डी टूट गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दूसरी घायल महिला शालू के पैर में और बच्चे को हल्की चोट लगी है. दोनों महिलाएं रिश्ते में सास बहू लगती हैं. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में झूले के मालिक और उसे चलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मृतका ऊषा के बेटे रवि ने धारा 304 तथा 325 के तहत थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने झूला चला रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments