Sunday, November 23, 2025
HomeNational NewsWing Commander Namansh Syal: कांगड़ा ले जाया जाएगा विंग कमांडर नमांश स्याल...

Wing Commander Namansh Syal: कांगड़ा ले जाया जाएगा विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

Wing Commander Namansh Syal: विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कोयंबटूर लाया गया। सुलूर वायुसेना स्टेशन पर जिला प्रशासन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब एयरफोर्स के विशेष विमान से उनकी देह कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट ले जाई जाएगी, जहां से उनके पैतृक गांव पटियालकड़ पहुंचाया जाएगा। गांव में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Wing Commander Namansh Syal: विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को कोयंबटूर लाया गया. विंग कमांडर स्याल दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान तेजस विमान क्रैश होने से शहीद हो गए थे. कोयंबटूर जिले के जिलाधिकारी पवन कुमार जी गिरियप्पानवर ने पड़ोसी सुलुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर स्याल को श्रद्धांजलि दी. सुलूर वायुसेना स्टेशन, कोयंबटूर के पास भारतीय वायुसेना का एक एयर बेस है. इसका संचालन दक्षिणी वायु कमान द्वारा किया जाता है.

पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार

उनकी पार्थिव देह को एयरफोर्स के विशेष विमान से गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर ले जाया जाएगा. यहां से पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव पटियालकड़ ले जाया जाएगा. यहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दुबई में एयर शो के दौरान हो गए थे शहीद

स्याल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. उनकी शुक्रवार (21 नवम्बर) को दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान स्वदेशी बहुउद्देश्यीय हल्के लड़ाकू विमान (LCA), तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें: India Israel FTA: ‘2 चरणों में लागू करने पर विचार कर रहे’, पीयूष गोयल बोले-‘पहला चरण जल्द पूरा कर लाभ देने पर फोकस’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular