ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), निकोलस पूरन की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के ग्रुप C के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से करारी शिकस्त दी.
सुपर 8 में पहुंच चुकी दोनों टीम
दोनों टीम पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी और इस मैच से ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होना था.2 बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और 5 विकेट पर 218 रन बनाए जिसमें पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन का योगदान दिया.उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए.
114 रन पर आउट हुई अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम इसके जवाब में 16.2 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई.उसकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय ने 14 रन देकर 3 और अकील हुसैन ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए.वेस्टइंडीज सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में 20 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा.