Wednesday, January 1, 2025
Homeताजा खबरH-1B वीजा को लेकर एलन मस्क ने क्यों खाई युद्ध तक करने...

H-1B वीजा को लेकर एलन मस्क ने क्यों खाई युद्ध तक करने की कसम, ट्रंप का भी मिला साथ

वाशिंगटन, एलन मस्क को एच-1बी वीजा कार्यक्रम को बचाने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन मिला है. एक दिन पहले ही अरबपति कारोबारी ने स्किल विदेशी वर्कर्स को अमेरिका लाने के लिए इस प्रोग्राम की रक्षा करने के लिए युद्ध तक करने की कसम खाई थी.

ट्रंप ने अपने सरकारी दक्षता मंत्रालय का नेतृत्व करने के लिए मस्क को भारतीय-अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी के साथ चुना है. मस्क ने पिछले हफ्ते तर्क दिया था कि उनकी स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए विदेशी पेशेवरों की जरूरत है.

मस्क सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लगाई फटकार

मस्क ने शुक्रवार को इस बारे में एक्स पर एक उपयोगकर्ता को फटकार लगाई, जिसने वीजा कार्यक्रम पर उनके रुख पर हमला करने के लिए उनके ही एक वीडियो का इस्तेमाल किया था. मस्क ने एक्स पर लिखा, ”मैं एच1बी कार्यक्रम के कारण ही स्पेसएक्स, टेस्ला और अमेरिका को मजबूत बनाने वाली सैकड़ों अन्य कंपनियों का निर्माण करने वाले कई महत्वपूर्ण लोगों के साथ अमेरिका में हूं.”

ट्रंप ने मस्क के समर्थन में कही ये बात

इसके बाद शनिवार को ट्रंप ने मस्क का पक्ष लेते हुए कहा कि वह अपने कुछ समर्थकों के विरोध किए जाने वाले कार्यक्रम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार से कहा, ”मुझे हमेशा से वीजा पसंद रहे हैं, मैं हमेशा से वीजा के पक्ष में रहा हूं. इसलिए हमारे पास ये हैं.” उन्होंने आगे कहा, मैं एच-1बी वीजा में विश्वास करता रहा हूं. मैंने कई बार इसका इस्तेमाल किया है. यह एक शानदार कार्यक्रम है.”

क्या होता है H-1B वीजा ?

H-1B वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों को ऐसे विशेष व्यवसायों में विदेशी पेशेवरों को नियुक्त करने की अनुमति मिलती है, जिनमें व्यावसायिक या प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments