Saturday, November 8, 2025
HomePush NotificationDonald Trump ने आखिर क्यों किया दक्षिण अफ्रीका में जी-20 समिट का...

Donald Trump ने आखिर क्यों किया दक्षिण अफ्रीका में जी-20 समिट का बायकॉट, फैसले के पीछे बताई ये वजह

Trump Boycotts G20 Summit South Africa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने इसका कारण दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को बताया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का कोई अधिकारी इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा।

Trump Boycotts G20 Summit : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के बहिष्कार का ऐलान किया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका सरकार का कोई भी अधिकारी भाग नहीं लेगा.

ट्रंप पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह दुनिया की अग्रणी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के राष्ट्राध्यक्षों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. ट्रंप की जगह अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को इसमें शामिल होना था लेकिन वेंस की योजनाओं से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि वेंस अब शिखर सम्मेलन के लिए वहां नहीं जाएंगे.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि जी-20 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा. अफ़्रीकनर्स (डच बसने वालों, और फ्रांसीसी व जर्मन प्रवासियों के वंशज) को मारा और काटा जा रहा है. उनकी ज़मीनों और खेतों को अवैध रूप से ज़ब्त किया जा रहा है. जब तक मानवाधिकारों का हनन जारी रहेगा, कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी इसमें शामिल नहीं होगा. मैं 2026 में मियामी, फ्लोरिडा में जी-20 की मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं.

ट्रंप प्रशासन का दक्षिण अफ्रीकी सरकार पर आरोप

बता दें कि ट्रंप प्रशासन दक्षिण अफ्रीकी सरकार पर अल्पसंख्यक श्वेत अफ्रीकी किसानों को सताने और उन पर हमले करने की अनुमति देने का आरोप लंबे समय से लगाता रहा है. अमेरिका में सालाना आने वाले शरणार्थियों की संख्या को 7,500 तक सीमित करते हुए प्रशासन ने संकेत दिया कि अधिकतर शरणार्थी वे श्वेत दक्षिण अफ्रीकी होंगे जिन्हें अपने देश में भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ा.

दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने कहा है कि वह भेदभाव के आरोपों से आश्चर्यचकित है क्योंकि देश में श्वेत लोगों का जीवन स्तर अश्वेत निवासियों की तुलना में सामान्यतः बेहतर है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 17 साल पुराने इस रिकॉर्ड को कायम रखने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular