Thursday, January 9, 2025
Homeताजा खबरDonald Trump Rally Shooting : डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले की...

Donald Trump Rally Shooting : डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले की हुई पहचान,20 साल के युवक ने चलाई थी गोली,जानें अब तक क्या हुआ खुलासा

वाशिंगटन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली में मौजूद 2 प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि उन्होंने हमलावर को देखा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बंदूकधारी एक छत से दूसरी छत पर जा रहा था और शायद वह ट्रंप पर गोली चलाने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश में था.

महज 20 साल का था हमलावर

संघीय जांच एजेंसी FBI ने हमलावर की पहचान पेनसिल्वेनिया के बेथेल पार्क निवासी 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में की.उसके पास एक राइफल थी.सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने उसे मार गिराया.

कैसे ट्रंप के इतने नजदीक पहुंचा हमलावर ?

ट्रंप पर हुए इस हमले को उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसियों की घोर लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है.हमलावर के ट्रंप के इतने नजदीक पहुंचना और उन पर हमला करना सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रहा है.

अमेरिकी मीडिया की खबर के अनुसार, ट्रंप जिस स्थान से लोगों को संबोधित कर रहे थे वहां (मंच) से हमलावर ‘‘200 से 250 गज’ दूर था.‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, बेन मैकर नामक एक व्यक्ति ने कहा कि उसने ”उस युवक को एक छत से दूसरी छत पर जाते देखा.”

हमलावर एक इमारत की छत पर था

मैकर ने कहा कि हमलावर एक इमारत की छत पर था.उसने एक अधिकारी को बताया कि ट्रंप अपने समर्थकों को जिस स्थान से संबोधित कर रहे थे, उससे लगभग ‘200 से 250 गज’ दूरी पर हमलावर था.मैकर ने कहा,”जब मैं वापस अपनी जगह पर जाने के लिए मुड़ा तो गोलियां चलने लगीं और फिर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.हम सब वहां से भाग गए.”

बटलर निवासी रयान नाइट ने भी कहा कि उसने संदिग्ध हमलावर को ‘अमेरिकन ग्लास रिसर्च बिल्डिंग’के ऊपर देखा था.नाइट ने कहा, ”मैं गोलीबारी से करीब 20 मिनट पहले उस घेराबंदी के पास जाकर खड़ा हो गया, जहां ट्रंप थे.जब मैं ऐसा कर रहा था तो मैं एजीआर बिल्डिंग के निकट ही था और हमलावर वहीं था.”

उसने कहा,”जब मैं वहां बैठा था तो एक व्यक्ति ने कहा कि उसके पास एक बंदूक है.जब मैंने ऊपर देखा तो इमारत के ऊपर एक आदमी था जिसके पास एक एम16 और एक कंबल था और उसका निशाना राष्ट्रपति की ओर था.उसने गोली चलानी शुरू कर दी.4 से 5 गोलियां चलीं.मैंने अपने साथ मौजूद व्यक्ति को नीचे धकेल दिया.मैं भी नीचे कूद गया.मैंने ऊपर देखा कि सीक्रेट सर्विस के कर्मी की गोली हमलावर के सिर में लगी है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments