Monday, August 11, 2025
HomePush NotificationJagdeep Dhankhar: 'पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ हुआ क्या है, वह कहां...

Jagdeep Dhankhar: ‘पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ हुआ क्या है, वह कहां हैं ?’ संजय राउत ने अमित शाह को पत्र लिखकर उठाए सवाल

Sanjay Raut Letter to Amit Shah: संजय राउत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में चिंता जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। राउत का दावा है कि धनखड़ से संपर्क करने की कोशिशें नाकाम रही हैं और उनके स्वास्थ्य व मौजूदगी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

Sanjay Raut On Jagdeep Dhankhar: शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) के नेता संजय राउत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से संपर्क करने की कोशिशें असफल रहने का दावा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस बात का जवाब देने को कहा कि धनखड़ कहां हैं. धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.

संजय राउत ने अमित शाह को पत्र लिखकर पूछे सवाल

राउत ने 10 अगस्त को शाह को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है. वह इस समय कहां हैं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? इन बातों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.’

आखिर हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति के साथ हुआ क्या है : संजय राउत

शिवसेना (UBT) नेता ने सोमवार को यह पत्र ‘एक्स’ पर साझा किया. राउत ने कहा कि दिल्ली में ऐसी अफवाहें हैं कि धनखड़ को उनके घर में ही सीमित कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि वह सुरक्षित नहीं हैं. उनसे या उनके स्टाफ से कोई संपर्क नहीं हो पाया जो गंभीर चिंता की बात है. उन्होंने कहा, आखिर हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति के साथ हुआ क्या है? वह कहां हैं? उनकी तबीयत कैसी है? क्या वह सुरक्षित हैं? देश को इन सवालों के जवाब जानने का हक है.’

उद्धव ठाकरे भी उठा चुके हैं सवाल

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी धनखड़ के बारे में पिछले हफ्ते सवाल उठाया था. उन्होंने गुरुवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पूर्व उपराष्ट्रपति फिलहाल कहां हैं? इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर चल रहा विचार : राउत

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि उच्च सदन के उनके कुछ अन्य सहयोगी पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को लेकर सच में चिंतित हैं और वे उच्चतम न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं. राउत ने कहा-‘सुप्रीम कोर्ट का रुख करने से पहले मैंने आपसे (गृहमंत्री) यह जानकारी मांगना उचित समझा. मुझे उम्मीद है कि आप मेरी भावनाओं को समझेंगे और बताएंगे कि धनखड़ कहां हैं तथा साथ ही उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे.’

ये भी पढ़ें: बिहार SIR और वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल, राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक आज निकालेंगे मार्च

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular