Friday, September 13, 2024
HomeMP- CGकब खत्म होगी भाजपा सांसद की सदस्यता – दिग्विजय सिंह

कब खत्म होगी भाजपा सांसद की सदस्यता – दिग्विजय सिंह

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि अब देखना यह है कि लोकसभा अध्यक्ष इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को कब अयोग्य करार देते हैं. उत्तर प्रदेश के इटावा से भाजपा के सांसद कठेरिया को आगरा की एक एमपी/एमएलए अदालत ने साल 2011 में एक निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में शनिवार को दो साल की सजा सुनाई. इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘सांसद रामशंकर कठेरिया को सजा सुनाई गई है. राहुल गांधी को 24 घंटे के भीतर अयोग्य घोषित कर दिया गया था अब देखना यह होगा कि कठेरिया को सांसद की सदस्यता से अयोग्य किया जाता है या नहीं. देखते हैं लोकसभा अध्यक्ष कितनी निष्पक्षता से काम करते हैं।’’

कठेरिया के खिलाफ 2011 में टॉरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश में उस समय मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी. सिंह ने कहा कि यह भी देखा जाएगा कि ‘मोदी उपनाम’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने के बाद उनकी सदस्यता कब बहाल होती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments