Friday, December 26, 2025
HomePush NotificationDelhi Pollution AQI : मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़...

Delhi Pollution AQI : मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ सकता है दिल्ली का मौसम, प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन जारी रखें

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता में अस्थायी सुधार के बावजूद लोगों से प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन जारी रखने की अपील की। उन्होंने चेताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम फिर बिगड़ सकता है, जिससे धुंध और प्रदूषण बढ़ेगा।

Delhi Pollution AQI : नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि बेशक वायु गुणवत्ता में अस्थायी सुधार के बाद चरणबृद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप-चार) के प्रतिबंध हट गए हों, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन जारी रखें। उन्होंने आगाह किया कि आसन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम की स्थिति फिर से बिगड़ सकती है।

मौसम दोबारा बिगड़ेगा और धुंध की मोटी चादर चढ़ने के प्रबल आसार : सिरसा

मीडिया को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि मौसम प्रतिकूल होने की संभावना है, जिससे घनी धुंध और कोहरे की आशंका बढ़ेगी व प्रदूषण स्तर फिर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। मौसम दोबारा बिगड़ेगा और धुंध की मोटी चादर चढ़ने के प्रबल आसार हैं।

मंत्री ने प्रतिबंधों में ढील के बावजूद लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों से वैध ‘प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र’ (पीयूसी) के बिना वाहन न चलाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की। सिरसा ने कहा, 50 प्रतिशत कर्मचारियों के घर से काम करने का नियम भले ही वापस ले लिया गया हो, लेकिन मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि बेहद जरूरी होने पर ही निजी वाहनों का इस्तेमाल करें।

सिरसा ने दिल्ली की जनता से की ये अपील

सामुदायिक भागीदारी पर जोर देते हुए मंत्री ने नागरिकों से कूड़ा न जलाने और रात में अलावा न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खरपतवार जलाना वायु प्रदूषण में बड़ा योगदान देता है, इसलिए शहर की हवा को स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। मौसम बिगड़ने पर कोहरे के धुंध में बदलने की आशंका जताते हुए सिरसा ने कहा कि प्रदूषण में नयी बढ़ोतरी रोकने के लिए दिल्ली को बेहद सर्तक रहना होगा। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में दिखी साफ हवा ज्यादा समय तक ऐसी ही रहेगी, इसकी गारंटी नहीं है।

दिल्ली की हवा को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बीएस-छह मानकों से नीचे के वाहनों के प्रवेश पर सिरसा ने स्पष्ट किया कि ग्रैप-चार हटने के बाद फिलहाल ऐसे वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति है, हालांकि ऐसे वाहनों से बचना बेहतर होगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular