Wednesday, July 23, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketAUS vs WI: वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी को अंपायर की आलोचना...

AUS vs WI: वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी को अंपायर की आलोचना करना पड़ा भारी, ICC ने लिया तगड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

Daren Sammy Fined: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी पर अंपायर की सार्वजनिक आलोचना के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। सैमी ने टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाए और DRS में एकरूपता की कमी की आलोचना की।

AUS vs WI, Daren Sammy Fined: वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी पर बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

सैमी पर इस वजह से लगा जुर्माना

सैमी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीसरे अंपायर के फैसलों की आलोचना की थी और निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के फैसलों में निरंतरता की मांग की थी. सैमी ने निराशा व्यक्त की थी कि होल्डस्टॉक का विकेट के पीछे कैच के लिए भेजे गए 2 एक जैसे मामलों में फैसला अलग-अलग था. इसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को नॉट आउट दिया गया था, जबकि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई हॉप को आउट करार दिया गया था.वेस्टइंडीज के कोच ने मेजबान टीम के कप्तान रोस्टन चेज और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन से जुड़े LBW रेफरल का भी जिक्र किया था.

ICC की इस आचार संहिता का उल्लंघन किया स्वीकार

वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम के कोच के रूप में अपने पहले टेस्ट में सैमी ने मैच अधिकारी के प्रति सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी के लिए ICC की आचार संहिता के उल्लंघन का दोष स्वीकार किया जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 159 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की. दूसरा टेस्ट गुरुवार को ग्रेनेडा में शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, कर एवं व्यय कटौती विधेयक पर साधा निशाना, कहा-‘खत्म हो जाएंगी नौकरियां’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular