Rajasthan Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही है. इसके कारण राजस्थान में भी मौसम एक बार फिर बदल गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है.
उत्तरी हवाओं के चलते गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले एक हफ्ते में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना नहीं है और अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.विभाग ने कहा, ”अगले 48 घंटे के दौरान अधिकांश हिस्सों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी. इनके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है.”
7-8 मार्च से तापमान में हो सकती बढ़ोतरी
विभाग के अनुसार, 7-8 मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है. विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.