Donald Trump On Russia and India: टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. इसके साथ ट्रंप ने हाल ही में चीन में हुई SCO समिट की फोटो को भी शेयर किया है. जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी नजर आ रहे हैं. ट्रंप की तरफ से यह बात ऐसे समय में कही गई है जब अमेरिकी शुल्क को लेकर भारत और अमेरिका के संबंध पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय में संभवतः सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा-ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है. ईश्वर करे कि उनका भविष्य दीर्घायु और समृद्ध हो! सोशल मीडिया पर ट्रंप का यह ताजा पोस्ट ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गर्मजोशी से हुई बातचीत ने दुनिया का ध्यान खींचा.
Looks like we’ve lost India and Russia to deepest, darkest, China. May they have a long and prosperous future together! President Donald J. Trump
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) September 5, 2025
(TS: 05 Sep 06:14 ET)… pic.twitter.com/jxEROEIq0H
ट्रंप की पोस्ट पर भारत के विदेश मंत्रालय का टिप्पणी से इनकार
डोनाल्ड ट्रंप के इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा- इस टिप्पणी पर हमारे पास अब कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप के पोस्ट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. मंत्रालय ने कहा, ‘अभी हमारे पास ट्रंप के पोस्ट पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है.’
#WATCH | Delhi: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "I have no comments to offer on this post at this time." https://t.co/D2KHifBrMs pic.twitter.com/lLrgCGmM7g
— ANI (@ANI) September 5, 2025
अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है : विदेश मंत्रालय
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के बयान पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने नवारो के गलत और भ्रामक बयानों को देखा है और स्पष्ट रूप से हम उन्हें अस्वीकार करते हैं. हमने इस बारे में पहले भी बात की है. अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों देश एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो हमारे साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मज़बूत जन संबंधों पर आधारित है. इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है. हम उस ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं जिसके लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं, और हमें उम्मीद है कि आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर यह रिश्ता आगे बढ़ता रहेगा. जैसा कि आपने देखा होगा, मैं आपका ध्यान अलास्का में चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास की ओर आकर्षित करना चाहूंगा. कुछ दिन पहले, 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक हुई थी. दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और हम अपनी साझेदारी को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
टैरिफ के कारण नई दिल्ली और वॉशिंगटन के रिश्तों में खटास
गौरतलब है कि ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क (टैरिफ) को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में खटास आ गई है, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है.