Thursday, May 1, 2025
Homeताजा खबरWaves Summit 2025: आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और शाहरुख समेत इन सितारे...

Waves Summit 2025: आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और शाहरुख समेत इन सितारे ने बिखेरी चमक

Waves Summit 2025: आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान समेत कई सितारे उद्घाटन समारोह में पहुंचे। भारत को मीडिया और डिजिटल नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने के उद्देश्य से यह 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Waves Summit 2025: वेव्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर गुरुवार को आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान समेत कई अन्य मशहूर सितारों की उपस्थिति देखने को मिली. भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के मकसद से 4 दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दुनिया भर से निर्माता, फिल्म जगत से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाया जा रहा है.

मसाबा गुप्ता के डिजाइन किए सलवार सूट में पहुंची दीपिका

दीपिका इस शिखर सम्मेलन में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए सलवार सूट में पहुंचीं. मसाबा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘दीपिका हाथ से बुना हुआ सूती सेट पहनती हैं, जिस पर ‘पान फूल’ और ‘सोन वृक्ष’ की हाथ से की गई नाजुक कढ़ाई है.’

मराठी स्टाइल की साड़ी पहने दिखीं आलिया भट्ट

अपने परिधान के साथ आलिया ने महाराष्ट्र दिवस मनाया और उन्होंने मराठी शैली में पैठणी साड़ी पहनी थी. महाराष्ट्र दिवस, 1960 में राज्य के गठन की याद दिलाता है. अभिनेत्री अपने पति और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ के अपने सह-कलाकार रणबीर कपूर के साथ यहां पहुंचीं.

वेव्स शिखर सम्मेलन में पहुंचे बॉलीवुड सितारे

शाहरुख ने काले रंग की जैकेट और पैंट पहनी थी, जबकि आमिर खान ने भी काले रंग के कपड़े पहने थे. वेव्स 2025 के पहले सत्र का संचालन करने वाले अक्षय कुमार ने भूरे रंग का सूट पहना हुआ था. सैफ अली खान सफेद रंग के कपड़ों में पहुंचे, जबकि उनकी बेटी सारा अली खान आइवरी सलवार-सूट में नजर आईं. पूरी तरह सफेद सूट पहने शाहिद कपूर के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी थीं. अभिनेत्री हेमा मालिनी पीले रंग की रेशमी साड़ी में नजर आईं, जबकि निमरत कौर ने बैंगनी रंग की साड़ी पहनी थी।

‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) फिल्मों, ओटीटी (ओवर द टॉप), गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स – एक्सटेंडेड रियलिटी), प्रसारण एवं उभरती हुई तकनीक को एक मंच प्रदान करेगा और खुद को भारत के मीडिया एवं मनोरंजन कौशल के व्यापक प्रदर्शन के रूप में पेश करने का प्रयास करेगा. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य 2029 तक 50 अरब अमेरीकी डॉलर के बाजार को सबके लिए खोलना तथा वैश्विक मनोरंजन अर्थव्यवस्था में भारत की उपस्थिति का विस्तार करना है.

इसे भी पढ़ें: HPSC Teacher Recruitment 2025: हरियाणा में PGT टीचर की निकली बंपर भर्ती, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular