Sunday, November 24, 2024
Homeताजा खबरखेसारी लाल यादव के खिलाफ वारंट जारी, जा सकते है जेल

खेसारी लाल यादव के खिलाफ वारंट जारी, जा सकते है जेल

पटना। मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। छपरा कोर्ट ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई तारिखों पर खेसारी यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। इस वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत करने का आदेश जारी कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने रसुलपुर थाना में एनआइ एक्ट के आरोपित रसुलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी खेसारी लाल उर्फ शत्रुघ्न यादव के बंध पत्र को निरस्त करते हुए गैर जमानती अधिपत्र जारी करने का आदेश दिया है। बता दें कि, पूर्व में आरोपित द्वारा न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत कराई गई थी। लेकिन पिछले कई तिथियों से वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इससे न्यायालय का कार्य बाधित चल रहा था। इसी को लेकर अभिनेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत करने का आदेश जारी किया गया है।

आपको बता दें रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर थाने में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि जमीन बेचने के लिये खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में बात हुई थी। जिसके बाद 4 जून 2019 को रजिस्ट्री भी हो गई। मृत्युंजय ने बताया कि रुपये के एवज में खेसारी ने 18 लाख रुपए का चेक दिया गया था जो उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाते में जमा कर दिया। चेक 24 जून को वापस आ गया। फिर  27 जून को जमा किया तो चेक बाउंस हो गया इसके बाद केस दर्ज कराया। ऐसा माना जा रहा है कि खेसारी लाल यादव को किसी भी वक्त जेल जाना पड़ सकता है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments