Delhi Wall Collapse: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के बीच जैतपुर के हरिनगर में मोहन बाबा मंदिर के पास दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि पुलिस दल के साथ दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शनिवार सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर घटना के बारे में सूचना मिली, दीवार ढहने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आप नेता ने लगाई पीड़ितों को मदद देने की गुहार
AAP नेता राम सिंह नेताजी ने कहा, ‘अचानक आई बारिश के कारण यह घटना हुई है, जिसमें किसी की गलती नहीं है लेकिन प्रशासन से मैं यह पूछना चाहता हूं कि उन्होंने (घटनास्थल पर) कोई इंतजाम क्यों नहीं किए? यह बहुत दर्दनाक घटना है. हम सरकार से मांग करते हैं कि वे पीड़ितों की आर्थिक सहायता की जाए. हम अपनी ओर से पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे और सरकार से भी मदद की गुहार लगाएंगे.”

दिल्ली NCR में कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. जिसके अनुसार, उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और मध्य दिल्ली जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.