Saturday, August 9, 2025
HomePush NotificationDelhi Wall Collapse: दिल्ली के जैतपुर में भारी बारिश के कारण बड़ा...

Delhi Wall Collapse: दिल्ली के जैतपुर में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत

Delhi Wall Collapse: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश के बीच जैतपुर के हरिनगर में मोहन बाबा मंदिर के पास दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि पुलिस दल के साथ दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शनिवार सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर घटना के बारे में सूचना मिली, दीवार ढहने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Image Source: PTI

आप नेता ने लगाई पीड़ितों को मदद देने की गुहार

AAP नेता राम सिंह नेताजी ने कहा, ‘अचानक आई बारिश के कारण यह घटना हुई है, जिसमें किसी की गलती नहीं है लेकिन प्रशासन से मैं यह पूछना चाहता हूं कि उन्होंने (घटनास्थल पर) कोई इंतजाम क्यों नहीं किए? यह बहुत दर्दनाक घटना है. हम सरकार से मांग करते हैं कि वे पीड़ितों की आर्थिक सहायता की जाए. हम अपनी ओर से पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे और सरकार से भी मदद की गुहार लगाएंगे.”

Image Source: PTI

दिल्ली NCR में कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. जिसके अनुसार, उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और मध्य दिल्ली जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट गिराए, S-400 रहा गेमचेंजर’, ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने किया बड़ा खुलासा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular