Russia-Ukraine War : लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को 20 से अधिक यूरोपीय नेताओं के साथ वार्ता के लिए लंदन में होंगे। इन नेताओं ने तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्षविराम होने पर यूक्रेन को भविष्य में रूस की आक्रामकता से बचाने के लिए सैन्य सहायता देने का वादा किया है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर द्वारा आयोजित इस बैठक में सर्दियों के आगमन के साथ रूस द्वारा लगभग हर दिन किए जाने वाले ड्रोन और मिसाइल हमलों से यूक्रेन की विद्युत ग्रिड की सुरक्षा करने में मदद के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही यूक्रेनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और कीव को रूस के अंदर तक हमला करने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति करने पर भी चर्चा की जाएगी।
वार्ता का उद्देश्य रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बढ़ाना है तथा हाल के दिनों में उठाए गए कदमों को गति देना है। हाल के इन कदमों में अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का नया चरण भी शामिल है, जिनका निशाना रूस की महत्वपूर्ण तेल और गैस निर्यात आय है।
पुतिन ने अब तक जेलेंस्की के साथ शांति समझौते के लिए दबाव डालने के प्रयासों का विरोध किया है और कहा है कि रूस का अपने पड़ोसी पर आक्रमण जायज है। स्टार्मर ने शुक्रवार की बैठक से पहले लिखित टिप्पणी में कहा, ‘‘हम बार-बार पुतिन को अनावश्यक आक्रमण समाप्त करने, हत्या रोकने और अपने सैनिकों को वापस बुलाने का मौका देते हैं, लेकिन वह बार-बार इन प्रस्तावों और शांति की किसी भी संभावना को खारिज कर देते हैं।




