Thursday, October 30, 2025
HomePush NotificationPoseidon : पुतिन ने लॉन्च किया पानी के अंदर चलने वाला परमाणु...

Poseidon : पुतिन ने लॉन्च किया पानी के अंदर चलने वाला परमाणु हथियार पोसाइडन, सरमत इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से भी है खतरनाक

रूस ने Poseidon नामक परमाणु क्षमता से लैस मानवरहित सबमरीन ड्रोन का सफल परीक्षण किया है। यह ड्रोन समंदर के भीतर से परमाणु हमला कर सकता है और सुनामी जैसी तबाही मचा सकता है। इसका न्यूक्लियर रिएक्टर छोटा लेकिन बेहद शक्तिशाली है, जिसमें स्पेस तकनीक का उपयोग हुआ है। पुतिन के इस ऐलान से अमेरिका और यूरोप में चिंता बढ़ गई है, जबकि विशेषज्ञ इसके खतरे का आकलन कर रहे हैं।

Poseidon : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि रूस ने Poseidon (पोसाइडन) नामक एक परमाणु क्षमता से लैस मानवरहित सबमरीन ड्रोन का सफल परीक्षण किया है। यह ड्रोन समुंदर के अंदर चलता है और जरूरत पड़ने पर कयामत जैसी तबाही मचा सकता है।

समंदर के नीचे का ‘कयामत ड्रोन’

पोसाइडन को रूस की सबसे घातक अंडरवॉटर वेपन सिस्टम कहा जा रहा है। यह पूरी तरह ऑटोमेटिक और मानवरहित है, यानी इसे किसी मानव नियंत्रण की जरूरत नहीं होती। इसमें लगा न्यूक्लियर पावर प्लांट बेहद छोटा लेकिन अत्यधिक शक्तिशाली है, यह किसी बड़े सबमरीन के रिएक्टर से 100 गुना छोटा है, फिर भी उतनी ही ऊर्जा पैदा करने में सक्षम है। पुतिन ने दावा किया कि Poseidon रूस की Sarmat इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से भी ज्यादा ताकतवर है। उनका कहना है कि इस ड्रोन में इतनी क्षमता है कि यह समुद्र के भीतर से किसी भी तटीय शहर पर परमाणु हमला कर सकता है। पुतिन ने यह भी कहा कि जल्द ही Sarmat मिसाइल को भी रूसी सेना में शामिल किया जाएगा, जिससे रूस की परमाणु ताकत और दोगुनी हो जाएगी।

अमेरिका और यूरोप में मचा हड़कंप

पुतिन के ऐलान के तुरंत बाद ही अमेरिका और यूरोपीय देशों में भय और चिंता फैल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की इस घोषणा के बाद तुरंत परमाणु परीक्षण का आदेश दे दिया है। इससे साफ है कि पुतिन के नए हथियार ने पश्चिमी देशों को गंभीर रणनीतिक दबाव में डाल दिया है।

जानिए क्या है Poseidon की खासियत?

प्रकार: मानवरहित न्यूक्लियर सबमरीन ड्रोन।

ऊर्जा स्रोत: न्यूक्लियर पावर प्लांट।

गहराई: 1000 मीटर तक पानी के अंदर संचालन।

गति: 200 किमी/घंटा तक।

रेंज: 10,000 किमी से अधिक।

वारहेड: परमाणु (Nuclear)

रिएक्टर की खासियत

पुतिन ने बताया कि पोसाइडन में लगे न्यूक्लियर पावर प्लांट का आकार पारंपरिक बड़े सबमरीन के रिएक्टर की तुलना में बहुत छोटा है, पर उसके अन्दर जो ऊर्जा संचित है वह विनाशकारी क्षमता रखती है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि निर्माण में स्पेस-ग्रेड तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिससे रिएक्टर को कॉम्पैक्ट रखने के साथ-साथ अधिक स्थिरता और लंबी अवधि का संचालन संभव हुआ है। पर ध्यान दें, पुतिन ने सटीक माप (साइज़, पावर आउटपुट, रेडिएशन प्रोफ़ाइल) सार्वजनिक नहीं किए, इसलिए बाहरी विश्लेषक अनुमान और खुले-स्रोत रिपोर्टों पर ही निर्भर हैं।

समुद्र तटों पर सुनामी पैदा करने की क्षमता

रूसी मीडिया की रिपोर्टों में एक गंभीर दावे पर ज़ोर दिया जा रहा है: पोसाइडन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसे किसी तटीय इलाके के समीप विस्फोट करवा कर एक शक्तिशाली सूनामी (tsunami-like wave) उत्पन्न की जा सके, और वह पानी रेडियोधर्मी हो। यदि ऐसा हुआ तो परिणाम सिर्फ एक ब्लास्ट नहीं होगा; तटीय शहरों और अंचलों में लंबे समय तक कारगर रेडियोधर्मी संदूषण और व्यापक विनाश की संभावना बन सकती है। यह दावों की प्रकृति और वास्तविक प्रभाव दोनों ही कारण हैं जिनसे विशेषज्ञ सतर्क हैं, क्योंकि सूनामी-स्तरीय तरंगें पैदा करने और उन्हें रेडियोधर्मी बनाने के वास्तविक व्यवहार का आकलन कई कारकों (डिज़ाइन, वेदर, समुद्री टोपोग्राफी आदि) पर निर्भर करता है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular