Saturday, December 7, 2024
Homeखेल-हेल्थVirat Kohli 9000 Runs: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए...

Virat Kohli 9000 Runs: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन, ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

बेंगलुरु, पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की 70 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के तीसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए. उनसे पहले इस मुकाम तक सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही पहुंच सके.

197 पारियों में पूरे किए 9000 रन

इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गए. इस तरह कोहली ने अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल की. अब वह सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) जैसे दिग्गजों की जमात में शामिल हो गए हैं. पर वह इन खिलाड़ियों में इस उपलब्धि तक काफी धीमी गति से पहुंचे क्योंकि इसके लिए उन्होंने 197 पारियां खेली.

सबसे तेज 9000 टेस्ट रन किसके नाम?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है. उन्होंने 172 पारियों में ये कारनामा किया था. स्टीव स्मिथ ने 174 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे. राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं.

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला में कोहली सिर्फ 594 पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments