बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भारत लौटे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. इस दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी उनके साथ मौजूद थे. विराट और अनुष्का की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अनुष्का और विराट की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में अनुष्का और विराट के साथ दोनों वामिका और अकाय भी हैं.
प्रेमानंद महाराज ने दिया ये आशीर्वाद
अनुष्का ने इस दौरान प्रेमानंद महाराज बातचीत में कहा कि जब वे पिछली बार यहां आई थीं तो उनसे कुछ सवाल करना चाहती थीं, लेकिन वहां मौजूद सभी ने कुछ ना कुछ वैसा ही सवाल कर लिया था जो वह पूछना चाहती थीं. अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, ‘आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो.’ इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुढ़ पाना कठिन होता है. हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा.’ इस पर अनुष्का ने कहा, ‘भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है.’ फिर प्रेमानंद महाराज ने हंसकर कहा, हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है. भगवान के भरोसा पर रहो, नाम जपो और खूब प्रेम से और खूब आनंद से रहो.