मेलबर्न, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया. इसके बाद वह मुड़कर दर्शकों के साथ कुछ देर तक बहस करने लगे.
मेलबर्न टेस्ट में कोहली का व्यवहार बना चर्चा का विषय
कोहली का व्यवहार मौजूदा चौथे टेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्होंने पहले दिन डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था. इसके परिणामस्वरूप उन पर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.
प्रशसंकों ने उड़ाया कोहली का मजाक
शुक्रवार को कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए ‘टनल’ में दाखिल हुए तो MCG के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कुछ टिप्पणियां भी कीं.
The booing Aussie fans should thank god that this Virat Kohli is in his bhajan-kirtan phase.
— Johns (@JohnyBravo183) December 27, 2024
pic.twitter.com/5mrTQW39Bj
दर्शकों से भिड़े विराट कोहली
इसकी एक छोटी सी क्लिप भी वायरल हो गई है. इस 22 सेकेंड के वीडियो में कुछ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा लेकिन इसे सुनने के बाद वह वापस मुड़े. यह 36 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की टिप्पणियों से नाराज दिख रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख रहे थे. इससे पहले गुरुवार को कोंस्टास के साथ उनकी टक्कर की आलोचना करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसे गैरजरूरी बताया था.